-
चतरा के छः स्कूलों में शुरू हुई डिजिटल पढ़ाई
चतरा: केंद्र सरकार छात्रों में शिक्षा के अलग जगाने को लेकर जहां पूरी तरह गंभीर दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता के मद्देनजर डिजिटल व स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से भी बच्चों में निखार लाने का प्रयास भी कर रही है.
इधर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थिति में एक जहां छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई है, चतरा जिला प्रशासन छात्रों की इस क्षति को पूरा करने में कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती.
दरअसल आज चतरा समाहरणालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा यह जानकारी पत्रकारों से साझा करते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत साक्षर चतरा के निमित्त भी कई प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि डीएमएफटी यानि (जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट) फंड से जिले के चतरा, सिमरिया व टंडवा प्रखंडों के कुल छः स्कूलों में डिजिटल माध्यम से स्मार्ट क्लासेस के पढाई की व्यवस्था की गई है.
उपायुक्त ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस डिजिटल विधि के जरिए कक्षा 1 से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्र अपनी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. वहीं छात्र अपनी पढ़ाई में हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में का चुनाव विकल्प के तौर पर कर सकेंगे.
उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए कहा कि इस डिजिटल विधि से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों में दिलचस्पी बढ़ने के साथ-साथ ड्रॉपआउट बच्चों में भी कमी आएगी, जिससे साक्षरता दर में इजाफा होने की भी संभावना जताई गई.
उन्होंने बताया कि इसके सार्थक परिणाम आने के बाद जिले के अन्य कई स्कूलों में भी डिजिटल माध्यम से स्मार्ट क्लासेस की संख्या बढ़ाई जाएगी.
दूसरी ओर आईसीटी (सूचना व संचार प्रौद्योगिकी) के चतरा जिला समन्वयक दिलीप दुबे इस डेमो के प्रदर्शन के बाद पत्रकारों को डिजिटल प्रोजेक्टर की खासियतओं की जानकारी देते हुए बताया की किसी भी स्थान के दीवारों पर इस डिजिटल प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई की जा सकेगी, जिसमें दीवार ही ब्लैकबोर्ड का काम करेगा तथा इसके कई फायदे बताये गए.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आईआईटी मुंबई द्वारा बनाया गया इस डिवाइस में वाईफाई के माध्यम अन्य कई नए विषयों को भी अपग्रेड किया जा सकेगा.
सरकार द्वारा देश में शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में कई प्रयास तो किए जा रहे हैं, किंतु इस नई तकनीक के जरिए चतरा में भी शुरू की जा रही स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से निश्चित तौर पर यहां के छात्र भी खासे तौर पर लाभान्वित हो सकेंगें.