मुंगेर: नाई संघ ट्रेड यूनियन मुंगेर के अध्यक्ष कमलाकांत ठाकुर ने डीएम को आवेदन देकर सैलून खोलने कि इजाजत की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा की लगातार दो माह से लॉकडाउन के कारण सैलून बंद है जिससे सैलून संचालक एवं वहां कार्यरत नाईयो के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयीं हैं.
उनके बच्चो व परिवारों को दो वक्त की रोटी के लाले पडे है. कोषाध्यक्ष कृष्ण ठाकुर तथा महासचिव इन्द्रदेव ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बता कि दुकान लंबे समय से बंद होने के कारण रोजी रोटी का संकट गहराता जा रहा है. अब हमें दुकान खोलने का आदेश दे.