मुगेर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एसटीईटी एग्जाम रद्द के विरोध में शनिवार पूरे बिहार में काला दिवस मनाया गया, पूरे मुंगेर जिला में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने हाथ एवं सर पर काला पट्टी लगाकर बिहार सरकार का विरोध किया. हवेली खड़गपुर में नगर मंत्री दीपक यादव के द्वारा सभी कार्यकर्ता अपने घर में रहकर सरकार का विरोध किया.
इस मौके पर मुंगेर जिला सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार निराला ने कहा कि राज्य सरकार छात्र विरोधी है, 34000 पदों पर शिक्षकों की वहाली को लेकर अधिसूचना जारी की 28 जनवरी को परीक्षा लेने के बाद 15 मई का रिजल्ट भी घोषित करने वाले थी फिर एकाएक बिहार सरकार STET की परीक्षा को रद्द करना समझ के फेरे हैं.
आखिर कब तक बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ इसी प्रकार का खिलवाड़ होता रहेगा आखिर कब तक बिहार के छात्र – युवा इसी प्रकार छले जाते रहेंगे. उन्होंने कहा जब किसी छात्र संगठन ने इस परीक्षा को रद् करने की मांग नहीं की अधिसूचना जारी होने से लेकर परीक्षा आयोजित होने तक कही कोई गड़बड़ी का मामला सामने नहीं आया तो फिर इसे रद्द क्यों किया गया.
हम लोग मांग करते हैं कि सरकार रिजल्ट को रद्द करने के ऊपर पुनः विचार किया करें.