- गर्भवती महिलाएं को दी जायेगी प्राथमिकताः उपायुक्त
देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा पुराने सदर अस्पताल के यक्ष्मा सेन्टर में ट्रू-नेट मशीन का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि ट्रू-नेट मशीन के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों के जांच में तेजी आयेगी. साथ हीं इस मशीन के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीज का सैंपल लेने के उपरांत दो घंटे के अंदर में जांच रिपोर्ट आ जायेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्राप्त दिशा-निर्देश पर ही इस कोविड जांच केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जहां पर गर्भवती महिला, कोविड अस्पताल के मरीज एवं वैसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिनका जांच रिपोर्ट अविलंब चाहिये उन सभी का प्राथमिका के आधार पर जांच किया जायेगा.
जांच रिपोर्ट में मरीज का अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो संबंधित मरीज के सैंपल को पुनः धनबाद अथवा अन्यत्र जांच हेतु भेजा जायेगा.
इसके अलावे उपायुक्त नैंन्सी सहाय ने कहा कि इस कोविड जांच केन्द्र पर रोस्टर के हिसाब से 24×7 जांच की भी व्यवस्था जायेगी. साथ हीं रोजाना इस मशीन से 4-5 मरीजों की कोविड जांच की जा सकेगी.
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से दो कर्मियों को रांची भेजकर प्रशिक्षण भी दिलाया गया है, ताकि मशीन चलाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.