-
गोवा नेशनल के तैयारियों के लिए एथलेटिक्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक
रांची: झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ऑनलाइन मीटिंग की गई. जिसमें सभी जिला से 62 पदाधिकारियों ने भाग लिया. यह ऑनलाइन मीटिंग झारखंड एथलेटिक्स के अध्यक्ष मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
इस मीटिंग के आरंभ में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी0डी0 सिंह ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने इस ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होने पर सभी जिला के पदाधिकारियों पर आभार प्रकट किया. साथ ही आज के मीटिंग के बिंदुओं को रखा. जिसके पश्चात बिंदुवार चर्चा की गई.
आरंभ में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के गाइडलाइंस पर तैयार झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के एसओपी के बारे में बताया.
उन्होंने ने बताया कि झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन देश का दूसरा संघ जिसने एसओपी को तैयार किया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश सबसे पहले एसओपी को बनाया था.
उन्होंने आगे बताया कि ट्रेनिंग के लिए एएफआई एवं साई का गाइडलाइन आ चुका, जिसमें कोविड-19 के संक्रमण का बचाव करते हुए कैसे ट्रेनिंग किया जाए. जिसके तहत झारखंड एथलेटिक्स ने भी अपने एसओपी में बताया है कि कोविड-19 का बचाव करते हुए कैसे ट्रेनिंग किया जाए.
उन्होंने बताया इस एसओपी में बहुत सारी जानकारियां दी गई हैं. जैसे यदि किसी एथलीट को बीमारी सर्दी खांसी या सांस लेने में प्रॉब्लम है तो वह ट्रेनिंग में नहीं जाएंगे.
यदि ट्रेनिंग के दौरान किसी एथलीट को बुखार आता है तो वह तुरंत अपने चीफ कोच या विभागीय अधिकारी को बताएंगे और उन्होंने ट्रेनिंग से पहले एवं ट्रेनिंग के बाद क्या-क्या करना चाहिए इसके बारे में इस एसओपी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी.