रांची: झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने अपने पिता समान अभिभावक को खो दिया. इनकी क्षति को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता.
राजनीति के कद्दावर माने जाने वाले नेता से मैंने भी काफी कुछ सीखा है. मेरे राजनीतिक सफर में भी उनका काफी सहयोग रहा था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस दुख की घड़ी में परिवार वालों को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.