गिरिडीह: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र के बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि राजेंद्र प्रसाद सिंह आम जनमानस के बीच रहने वाले लोकप्रिय नेता थे.
संयुक्त बिहार एवं झारखंड विधानसभा में बेरमो विधानसभा क्षेत्र का 6 बार प्रतिनिधित्व किया. मजदूरों के बीच प्रसिद्ध थे. गरीब, लाचार व जरूरतमंदों की सेवा में पीछे नहीं रहते थे.
उनके निधन से हम सब दु:खी हैं. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में ताकत दें.