नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ अपने गृह राज्य वापस लौट रहे मजदूरों को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा, हमारे पास उन मजदूरों की लिस्ट तैयार है जो अपने घर वापस जाना चाहते हैं. इसके बाद भी राज्य से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाई जा रही हैं.
उद्धव ठाकरे के इस आरोप का जवाब देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ‘कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार है. अपने बताया की आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है. लिस्टें जल्दी देने की कृपा करे.