दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका शहर के बड़ा बांध तालाब की महिला घाट के किनारे से पुलिस ने सोमवार को एक नवजात का शव बरामद किया.
नवजात का शव मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. तालाब में नवजात का शव मिलने की खबर पूरे शहर में फैल गयी और घटनास्थल के समीप राहगीरों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की देखरेख में नवजात के शव को दफना दिया गया. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह एक महिला तालाब की ओर गई तो पानी में सफेद कपड़े में लिपटे बच्चे का शव देखा और शोर मचाया. महिला का शोर सुनकर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी.
बड़ा बांध तालाब में पिछले पांच माह के दौरान तीन नवजात का शव मिलने से स्थानीय लोग हतप्रभ हैं. पुलिस नवजात के माता-पिता की पहचान करने में जुट गयी है.