मेदिनीनगर: पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में सोमवार को एक वृद्ध प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. वह रांची जिला का निवासी था.
दरअसल, बिहार के छपरा से रांची जिला स्थित अपना घर वह ट्रक से अन्य मजदूरों के साथ जा रहा था. इसी बीच मेदिनीनगर के रेड़मा के समीप उसकी तबीयत खराब हो गई. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम अमर बहादुर बताया जा रहा है.