रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा आयोजित बैठक आज वीडिया कांफ्रेसिंग के द्वारा किया गया. इस वीडिया कांफ्रेसिंग में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पाकुड़ से तथा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस भवन, रांची से जुड़े. पार्टी कार्यालय में इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, संगठन प्रभारी रवीन्द्र सिंह, वीपी शरण, सतीष पाॅल मुंजनी, सन्नी टोप्पो मौजूद रहे.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित जरूरमंद परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए आगामी 28 मई 2020 को आयोजित कैंपेन के पूर्व अखिल भारतीय कंाग्रेस कमिटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश अध्यक्षों, विधायक दल के नेता, राज्य के मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से विमर्श किया.
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने वीडिया कांफ्रेसिंग में कहा कि संकट के इस घड़ी में झारख्ंाड सरकार एवं पार्टी संगठन समन्वय के साथ काम कर रही है. हमारा प्रयास यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाया जा सके. झारखंड सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर झारखंड आ रहे हैं उनका समुचित इलाज एवं रोजगार की व्यवस्था की जा रही है.
ग्रामीण विकास मंत्रालय लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार दे रही है. वैसे मजदूर जो कोरेंटाइन में उनका भी जाॅब कार्ड बनाया जा रहा है ताकि जब वह कोरेंटाइन से मुक्त हो तो उन्हें अविलंब रोजगार मिल सके.
केन्द्र सरकार ने झारखंड में मनरेगा मजदूरी का दर 192 रूपया निर्धारित किया है जबकि राज्य सरकार न्यूनत्तम मजदूरी 272 रूपया देना चाहती है. पार्टी के इस मुहिम के साथ झारखंड कांग्रेस भी केन्द्र की सरकार से यह मांग करती है कि असंगठित मजदूर, छोटे व्यापारी, फुटपाथ के दुकानदार, अन्य छोटे कार्य करने वाले लोगों को केन्द्र की सरकार अविलंब 10 हजार रूपया की सहायता राशि दें ताकि उनको फिर से काम शुरू करने में मदद मिल सके.