नई दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही देशभर से प्रवासी मजदूरों का पलायन निरंतर जारी है. आजीविका की समस्या से जूझ रहे ये प्रवासी किसी तरह अपने गृह राज्य पहुंचना चाहते हैं. कोरोना संकट में भूख-प्यास से जूझ रहे प्रवासियों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कहा, भारत ने प्रवासियों का दर्द देखा है, लेकिन भाजपा ने नहीं.
सोनिया गांधी ने कहा कि देश एक भयानक मंजर को देख रहा है जहां कोविड-19 लॉकडाउन के बीच घर जाने के लिए प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर का सफर नंगे पांव कर रहे हैं, इनमें से कई को पैदल चलना पड़ रहा है.
बता दें कि अभी लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है जो 31 मई, 2020 को समाप्त होगा. बीजेपी के साथ-साथ मोदी सरकार को भी निशाने पर लेते हुए सोनिया गांधी ने कहा, प्रवासियों का दर्द, उनका डर, उनकी सिसकी देश में सबने सुनी लेकिन शायद सरकार को यह सुनाई नहीं दी.