लखीसराय:- लखीसराय जिला पदाधिकारी शैभेंद्र कुमार चौधरी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले मजदूरों को लेकर एक आदेश दिया. जिला पदाधिकारी लखीसराय ने कहा अब क्यूल स्टेशन पर 4 जिलों के ही प्रवासी मजदूर उतरेंगे.
इनमें लखीसराय, शेखपुरा , मुंगेर , जमुई के प्रवासी मजदूर ही उतरेंगे अगर श्रमिक ट्रेनों का अंतिम पड़ाव क्यूल रहता है. तो यहां चारों जिलों के प्रवासी मजदूर उतरेंगे लेकिन अगर किसी श्रमिक ट्रेन का अंतिम पड़ाव जमुई स्टेशन है तो यहां सिर्फ शेखपुरा मुंगेर और लखीसराय के प्रवासी मजदूर ही उतरेंगे.
वहीं अगर श्रमिक ट्रेन का अंतिम पड़ाव जमालपुर है तो यहां जमुई, लखीसराय, शेखपुरा के ही प्रवासी मजदूर उतरेंगे साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए. जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रवासी मजदूरों के लिए ओआरएस घोल की उचित व्यवस्था करें.
इसी के साथ नगर परिषद को आदेश दिया गया कि स्टेशन पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था करें. तथा इस विषय पर आरपीएफ और जीआरपी को निर्देशित करने के आदेश जारी किए.