मुंगेर : मुंगेर जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन का सिलसिला तेजी जारी है. ऐसी स्थिति में कवारंटाइन सेंटरों में सरकार द्वारा दी जा रही सुख सुविधाएं बनाए रखने के लिए डीएम राजेश मीणा ने जिले के कई कवारंटाइन सेंटरों का जायजा लिया.
जमालपुर प्रखंड के एनएच 80 से सटे उच्च विद्यालय सिंधिया, उच्च विद्यालय फरदा, मध्य विद्यालय गौरीपुर के अलावा कई कवारंटाइन सेंटरों पर पहुंचकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने व्यवस्थाओं को देखा. इसके साथ ही डीएम ने वहां रह रहे प्रवासी मजदूरों से बात की. डीएम ने धरहरा एवं जमालपुर प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कवारंटाइन सेंटर के अंदर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने से लेकर सोने तक की व्यवस्था का मॉनिटरिंग हर रोज करें. किसी भी प्रकार की कोताही को नजरअंदाज नहीं की जा सकती है. जिले के सीमा पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को जांच की प्रक्रिया से उन्हें हर हाल में गुजारना होगा. तभी करोना की जंग को हम जीतने में सफल हो सकेंगे. वैसे जो भी इस वैश्विक महामारी में जान जोखिम में डाल कर ईमानदारी पूर्वक निडरता के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं वैसे कोरोना वारियर्स को मेरा सलाम है. मौके पर बीडीओ डॉ प्रभात रंजन,सीओ शंभु मंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.