लखीसराय : लखीसराय में मंगलवार की देर रात आई जबरदस्त आंधी तूफान के कारण शहर के कई इलाकों में करीब 40 घण्टे से लाइट नही है. बिजली विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि हर जगह जल्द से जल्द बिजली चालू की जाए. दोपहर के बाद से शहर के कई इलाकों में लाइट आ गयी थी. पर अभी भी कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से शुरू नही हो पाई है.
नया बाजार के पचना रॉड, पंजाबी मुहल्ला, पटेल नगर, चांदनी चौक, बिजली विभाग द्वारा जिले के अलग अलग इलाको में जाकर तारो एवं तकनीकी गड़बड़ियों को देखा जा रहा है ताकि बिजली आपूर्ति चालू करने के बाद किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आये.