बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने किशोरी के पेट से 11 किलोग्राम का ट्यूमर निकालकर उसकी जिंदगी बचाई है। ऑपरेशन के बाद से किशोरी की हालत काफी बेहतर है। बलरामपुर अस्पताल के सर्जन डॉ. एसआर समद्दर ने बताया कि इटौंजा के उसरना गांव निवासी 13 साल की किशोरी के पेट में तेज दर्द व सूजन की शिकायत थी। तीमारदार 21 सितंबर को ओपीडी में लेकर पहुंचे। जांच में पता चला कि ट्यूमर है।
डॉ. समद्दर ने बताया कि जटिल ऑपरेशन में किशोरी के पेट को 2.30 इंच तक के चीरे से काटा गया। उसके बाद करीब 11 किलोग्राम का ट्यूमर को निकाला गया। इसमें सात लीटर द्रव्य और चार किलो सॉलिड था। ऑपरेशन करने वालों में डॉ. समद्दर के साथ ही डॉ. एसके सक्सेना, एनेस्थीसिया डॉ. कौशल, डॉ. अंजुम कौशर, स्टाफ नर्स विनीता और उर्मिला शामिल रहीं।

