रांची: कोरोना संक्रमण से राज्य में सातवीं मौत का मामला सामने आया है. जिस शख्स की मौत हुई है वो 70 साल के बुजुर्ग थे और रांची के रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती थे. बुजुर्ग मूलरुप से सिमडेगा के रहनेवाले थे.
जानकारी के अनुसार उसे किडनी की बीमारी थी. पहले उसका इलाज रांची के मेडिका में चल रहा था. उस व्यक्ति का स्वाब सैंपल लिया गया था, जिसकी गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उसके बाद उन्हें बीती रात रिम्स के कोविड वार्ड में एडमिट किया गया था. जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गयी है.
इससे पहले कोकर खोरहाटोली क्षेत्र निवासी रिटायर्ड फौजी की गुरूवार को मौत हो गयी. फौजी कोरोना से संक्रमित थे और उनका रिम्स में इलाज चल रहा था. इससे पहले उनका मेडिका में भी इलाज चल रहा था. इसी के साथ झारखंड में कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा अब 7 हो गया है.
जानकारी हो कि इससे पहले भी रांची में 2 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बोकारो से 1, कोडरमा से 1 और गिरिडीह से 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई. राज्य में कोरोना की वजह से मौत के बढ़ते आंकड़े से लोगों के बीच दहशत फैल रही है. हालांकि इन सबके बीच राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों की दर भी काफी अधिक है.