“लक्ष्य फॉर डिफरेंटली एबल ” संस्था रांची के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य के परिवहन एवं नगर विकास मंत्री सी पी सिंह को उनके मंत्रालय से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा.
मांग पत्र में दिव्यांग जनों को राज्य में चलने वाले सभी सरकारी व निजी बसों में अन्य राज्यों की तरह रियायती दर पर यात्रा सुविधा प्रदान करने, नगर बस सेवा में निशुल्क यात्रा, सरकारी स्तर पर ,नगर निगम एवं नगर निकाय के द्वारा जमीन, फ्लैट ,प्लॉट दुकान आदि के आवंटन में दिव्यांगजन को 5% आरक्षण नियमानुसार प्रदान करने की मांग की गई.
Also Read This : मजदूर नेता के रूप में विख्यात ए के राय का निधन, मार्क्सवादी चिंतक मजदूरों के हक में करते रहे आवाज बुलंद
मंत्री महोदय ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया , और अन्य राज्यों में इस तरह की सुविधाओं से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का अनुरोध प्रतिनिधिमंडल से किया ताकि राज्य में इन बातों को लागू करवाने में सुविधा हो.
इस अवसर पर लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह , उपसचिव श्री सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, विशाल मिश्रा ,अभिषेक कुमार ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.