नीरज,
पटना: अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर बिहार प्रभारी राजकुमार शर्मा के निर्देशानुसार किसान कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर किसानों के 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. बिहार किसान कांग्रेस के संयोजक सह प्रवक्ता अनूप कुमार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रेनू सिंह ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर बताया कि इस करोना संकटकाल में किसानों एवं प्रवासी मजदूरों के समक्ष जो आर्थिक संकट उत्पन्न हुई है जिससे हमारे किसान परेशान हैं लेकिन सरकार अभी तक किसानों के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है.
किसानों की समस्या को लेकर सरकार को शायद किसानों एवं मजदूरों की चिंता नहीं है. इसी क्रम में किसानों की 6 सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा और हम लोगों ने महामहिम से आग्रह किया है कि किसानों की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए मांगों को पूरा करने की कृपा करें, अगर महामहिम किसानों की मांग नहीं मानते हैं वैसी स्थिति में किसानों के हक की लड़ाई बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस लड़ेगी.