शशिभूषणदूबे कंचनीय,
UP(लखनऊ): लखनऊ के बांदा में लॉक डाउन में फंसे पति के वापस न लौट पाने की वजह से पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली . जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही महिला के परिवार में मातम छा गया है.
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजरख गांव का है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक की सास ने बताया कि आज सुबह सब घर के लोग बाहर मिट्टी लगाने का काम कर रहे थे. तभी अचानक मेरी बेटी अंदर गयी तो देखा कि हमारी बहु गिलास में कुछ पी रही थी. तो उसने बहु के हाथ से गिलास छीन लिया उसके बाद से उसकी हालत बिगड़ने लगी तो हम लोगों ने उसे तिंदवारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने की वजह से बांदा के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था . लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.
मृतक की सास ने बताया कि बेटा लॉक डाउन की वजह से परदेस में फंसा हुआ था. वह वहां पर गाड़ी चलाने का काम करता था . उसके पास पैसे न होने की वजह से वह नहीं आ पा रहा था. जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली.
फिलहाल महिला के शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है.