बुंडू: कोरोना संक्रमण को लेकर लोग अब धीरे-धीरे लापरवाह होते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन एक बार फिर एहतियात नहीं बरतने वालों पर सख्ती से निपटने को तैयार है.
बुंडू नगर पंचायत इलाके में बाइक में दो तीन लोग सवार होकर बेवजह फर्राटे भर रहे हैं, साथ ही बगैर मास्क और बगैर हेलमेट के खुलेआम सड़कों, दूकानों और बाजार हाट में आवजाही कर रहे हैं.
पूरे देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुंडू अनुमण्डल पुलिस सक्रिय हो गयी है. बगैर मास्क और बगैर हेलमेट और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के वालों को पुलिस ने रोकना शुरू कर दिया है और थाना में वाहन जमा कराया जा रहा है.
सरकारी आदेश के अनुसार, निर्धारित जुर्माने की रकम चुकाने के बाद ही अब नियम तोड़ने वाले अपने वाहन ले जा सकेंगे. पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के मद्देनजर देश और राज्य सरकार के आदेश के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.