झारखंड : झारखंड के बुण्डू जिले में पिछली शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे ताउमोड़ में अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. बुण्डू थाना के स्थित चरकू उरांव को घर के सामने ही तीन-चार अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी . जानकारी के अनिसार पूर्व से ही मृतक चरकू उरांव एवं उनके चाची कल्हू उरांव के बीच जमीन बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था, तथा चरकू उरांव ही जमीन सम्बन्धीत मुकदमें में दौड़ धुप कर रहा था. जिससे उनके चाचा के परिवार के लोग काफी आक्रोशित रहते थे.
काण्ड के अनुसंधान एंव छापेमारी में वरिय पुलिस अधीक्षक, रांची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के नेतृत्व में एक टीम गठंन किया गया. अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल अभियुक्त राजेन्द्र उरांव, शनि कच्क्षप, शिव कुमार उर्फ शिवम, कल्हू उरांव को गिरपार किया गया एवं उनके निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त पिस्टल, देशी कट्टा व गोली तथा मोबाईल बरामद करते हुये कांड का उदभेदन किया गया.
Also Read This:- विधानसभा चुनाव से पहले सरकार पर दबाब बनाने के लिए, पारा शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
इस कांड में दो नाबालिग और एक महिला भी शामिल थी. बरामद अवैध आग्नेयास्त्र एंव गोली के सम्बन्ध में अलग से अंकित किया गया है.