प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो अक्सर गंभीर दिखते हैं लेकिन कभी-कभी वह कुछ अलग अंदाज़ में दिख जाते हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी का यही अलग अंदाज़ देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से दो तस्वीरे शेयर की गईं. इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी एक छोटे बच्चे को गोद में लिए उसके साथ खेलते दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई इस तस्वीर में वह छोटे बच्चे के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि- ‘एक बहुत खास दोस्त आज मुझसे मिलने संसद में आया. हालांकि यह बच्चा कौन है पीएम मोदी ने इसका ज़िक्र नहीं किया है. इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ बच्चे के साथ खेलते ही नज़र नहीं आ रहे हैं बल्कि उनकी मेज पर कई चॉकलेट्स भी रखी हुई दिखाई दे रही हैं
पहली तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वह बच्चा दोनों खिलखिलाते हुए नज़र आ रहे हैं. प्रधानमंत्री इस तस्वीर में एक हाथ से छोटे बच्चे के पैर पकड़े नज़र आ रहे हैं वहीं दूसरे हाथ से उन्होंने बच्चे के कंधे को थाम रखा है. इस तस्वीर में बच्चा अपने हाथ में एक बर्तन लिए हुए दिख रहा है. दूसरी तस्वीर में बच्चा टेबल पर रखी हुई चॉकलेट्स को देख रहा है. पीएम मोदी ने बच्चे को गोदी में पकड़ रखा है.
यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री बच्चों के साथ खेलते नज़र आए हों. पीएम मोदी इससे पहले भी कई मौकों पर बच्चों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते रहे हैं. पीएम मोदी इससे पहले भी अपने नन्हें प्रशंसकों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरे से बाहर जाने में गुरेज नहीं करते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.