लखीसराय: लखीसराय पिपरिया थाना के अंतर्गत वलीपुर गांव स्थित चिमनी भट्ठी पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि चिमनी भट्ठी में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद पिपरिया थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे द्वारा एक टीम गठित कर भट्ठी पर छापेमारी की गई, जिसमें 26 पेटी विदेशी शराब को बरामद किया गया.
स्थानीय लोगों के द्वारा पिपरिया प्रखंड में इन दिनों शराब कारोबार अपनी चरम सीमा पर है. जिसमें शराब को लेकर हाल में ही चर्चित राजा हत्याकांड भी हो चुका है, लेकिन शराब माफियाओं में पैसा कमाने को लेकर ऐसी होड़ लगी है कि शराब माफिया दिन दोपहर भी शराब लाने से नहीं कतराते है.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पवन चिमनी भट्टा पर रात को सब्जी से भरे ऑटो में शराब होने की सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होते ही पिपरिया थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सब्जी से लदे ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया और वहीं से पवन चिमनी के मालिक के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया.
पवन ईंट चिमनी के पुत्र से पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि चिमनी के पीछे भी दो जगह में शराब को छुपा कर रखा गया है. जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा शराब की पेटी को बरामद किया गया. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है , जिसमें दयानंद कुमार, नीतीश कुमार एवं लखन रविदास शामिल है.
इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में 375 एमएल की रायल स्टैग, इंपीरियल ब्लू शराब की कुल 26 पेटी शराब बरामद की गयी है. वहीं इस मामले में तीन लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.