बिहार: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की धर्मपत्नी डॉ मंजू चौधरी के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाई गई है. यह अफवाह फेसबुक लाइव के माध्यम से सऊदी अरब से पहली बार फैलाई गयी. धीरे-धीरे सैकड़ों फेसबुक एवं वाट्सएप यूजर के माध्यम से वायरल हो गयी.
मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की धर्मपत्नी डॉक्टर मंजू चौधरी में नगर थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. अफवाह को वायरल करने वालों की जांच में पुलिस जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि डॉ मंजू चौधरी की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज की गई है.
प्राथमिक में फेसबुक पर बेतिया निवासी निपु खान ने सऊदी अरब के रियाद से लाइव पोस्ट किया. अपना बेतिया ग्रुप के आकाश कुमार व वाट्सएप पर झूठा मैसेज वायरल करने वाले राहुल कुमार को नामजद किया गया है.