यूपी: आगरा-दिल्ली हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास मंगलवार देर रात भीषण हादसा हुआ.आगरा से गुरुग्राम की तरफ जा रहा खाली कंटेनर हाइवे किनारे सो रहे सात मजदूरों पर चढ़ गया. पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक की इलाज के दौरान मौत हुई. बचे एक घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मरने वालों में अभी सिर्फ एक की ही पहचान हो सकी है. पुलिस ने जब उसे अस्पताल पहुंचाया वह बात करने की स्थिति में थे. अन्य की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपित कंटेनर चालक को पुलिस ने पीछा करके क्लीनर सहित दबोच लिया था. उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
दिल दहला देने वाला सड़क हादसा रात करीब सवा दो बजे हुआ. मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के डांडिया गांव निवासी चालक मुनेश और क्लीनर सिंटू खाली कंटेनर लेकर मैनपुरी से गुरुग्राम जा रहे थे. गुरु का ताल गुरुद्वारा कट को पार करते ही सड़क में मामूली घुमाव है.इस मोड़ पर कंटेनर अनियंत्रित हो गया.
हाइवे से करीब दस फीट बायीं नाला है. जो पटा हुआ है. ढके हुए नाले से करीब 25 फीट आगे एक मार्केट बंद पड़ी है. शू शॉप के सामने सात लोग सो रहे थे. कंटेनर अनियंत्रित होकर वहां तक पहुंच गया. सातों लोगों के ऊपर चढ़ गया.
लोगों को बचाव का मौका तक नहीं मिला. हादसे के बाद चालक नहीं रुका. कंटेनर को हाईवे की ओर मोड़कर तेज गति से सिकंदरा की ओर दौड़ा दिया. गुरु का ताल गुरुद्वारा के सामने चीता मोबाइल के सिपाही खड़े थे.
उन्होंने कंटेनर का पीछा किया और वायरलेस पर मैसेज पास किया.सिकंदरा चौराहे पर पुलिस ने कंटेनर को रोक लिया.चालक-क्लीनर गिरफ्तार कर लिए. तब तक पुलिस को भी नहीं पता था कि हादसा कितना बड़ा है.