बोकारो : बोकारो के गांधी नगर थाना क्षेत्र के जारंगडीह में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक मोर्टार बम खेत में पड़ा मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में मोर्टार बम होने की सूचना फैल गई, और लोग दहशत में आ गए. गांधीनगर थाना क्षेत्र का यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, यही वजह है कि मोर्टार अस्त्र मिलने के बाद लोग दहशत में आ गए.
इसके बाद गांधीनगर थाना से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उस मोर्टार जैसे दिखने वाले अस्त्र को कब्जे में ले लिया. बाद में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह मोर्टार बम नहीं, बल्कि रोशनी फैलाने वाला एक अस्त्र है. जिसे सुरक्षा बल दुर्गम स्थानों पर और अंधेरे में अपराधियों की गतिविधि को देखने के लिए या कहें एनकाउंटर के बाद अपराधियों की पोजीशन को जानने के लिए हवा में इस्तेमाल करते हैं.
जांच में यह भी पता चला कि 5 जून को सीआईएसएफ ने मॉक ड्रिल में इसका इस्तेमाल किया था. उसी रोशनी करने वाले अस्त्र का यह खोखा था. नक्सल प्रभावित होने की वजह से जैसे ही मोटार बम मिलने की सूचना पुलिस को मिली तो उच्च अधिकारी भी हरकत में आ गए. एसपी अभियान उमेश कुमार ने पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद की. बाद में पता चला मोर्टार नहीं यह सीआईएसएफ के द्वारा इस्तेमाल किया गया रोशनी बम का खोखा था.