जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सोमवार को भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “अपराह्न लगभग 12.45 बजे पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर पुंछ जिले में शाहपुर सेक्टर में LOC पर गोलीबारी और मोर्टार से हमले कर दिए.”
Also Read This : बिहार में दो अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली,बाजार से लौट रहे थे वापस अपने घर
उन्होंने कहा, “(भारतीय) सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.”
रविवार को भी इसी सेक्टर में दोनों सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई थी.
रविवार को पाकिस्तान द्वारा भारत में शाहपुर और सौजियान में सैन्य तथा रिहायशी इलाकों पर हमला करने पर नौ दिन के एक शिशु की मौत हो गई थी और दो नागरिक घायल हो गए थे.