दीपक
रांची
झारखंड सरकार ने राज्य भर में 11 हजार सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्णय लिया है.17 करोड़ की लागत से ये स्ट्रीट लाइट लगवाये जायेंगे. झारखंड रिनिवेबल इनर्जी डेवलपमेंट अथोरिटी (ज्रेडा) की तरफ से इस योजना को एक वर्ष में पूरा किया जायेगा. इसके लिए कंपनियों के चयन से लेकर अन्य प्रक्रियाएं शुरू कर दी गयी हैं.
Also Read This : खेलने के क्रम में आइसक्रीम ट्रॉली में छुपा छात्र, दम घुटने से मौत
ज्रेडा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि केंद्रीय गैर परंपरागत ऊर्जा मंत्रालय के नियमों के अनुरूप ही स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम की स्थापना की जायेगी. स्ट्रीट लाइट लगानेवाली कंपनियों को पांच वर्ष तक लाइट का रख-रखाव भी करना होगा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी इतनी ही संख्या में स्ट्रीट लाइट लगवाया गया था. इसके लए पांच से अधिक कंपनियों का चयन किया गया है. स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए सभी विभागों से उनकी आवश्यकता की रिपोर्ट भी मंगायी गयी है.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगे लाइट अब सफलतापूर्वक रन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गैर परंपरागत ऊर्जा मंत्रालय ने इसमें सभी शर्तों को पूरा करने का निर्देश भी दिया है.
क्या क्या लगेंगे स्ट्रीट लाइट में
स्ट्रीट लाइट पांच मीटर के पोल में लगाये जायेंगे. ज्रेडा की तरफ से स्ट्रीट लाइट लगाने की सूची उपलब्ध करायी जायेगी. स्ट्रीट लाइट में 40 वाट की लिथियम ड्राई बैटरी, सात वाट का एलइडी लाइट, 160 वाट का बैटरी बैकअप होना अनिवार्य किया गया है.
सभी तरह के सौर ऊर्जा उपकरणों का केंद्र सरकार के लैब से टेस्टिंग कराना भी जरूरी किया गया है. कंपनियों से कहा गया है कि उनका ज्रेडा में भी निबंधन होना जरूरी है. योजना में झारखंड में सौर ऊर्जा के उपकरणों की उत्पादन इकाईयों को भी राज्य सरकार की औद्योगिक नीति के तहत रियायतें दी जायेंगी.