दुमका : पुलिस अधीक्षक दुमका वाई, एस रमेश के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) दिलीप खलखो ने पिंक पेट्रोल, पीसीआर/हाईवे पेट्रोल एवं जनहित मोबाइल वाहन को राजकीय श्रावणी मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में गस्ती करने हेतु विरमित किया.
Also Read This:- दो ट्रकों के भीषण टक्कर में चालक घायल, घण्टों रहा सड़क जाम
श्रावणी मेला में सुरक्षा तैयारी किया गया था. श्रावणी मेला के दौरान नेपाल और उत्तर-पूर्व भारत के कांवरिया वाहनों की शहर में नो इंट्री रही.