रांची : राहे ओपी क्षेत्र के पारमडीह गांव के समीप नावाडीह-पारमडीह सड़क पर ऑटो पलटने से पांच स्कूली बच्चे घायल हो गए.एक छात्र की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए सिंगपुर अस्पताल सिल्ली भेजा गया है। जिस समय यह घटना घटी उस वक्त सभी बच्चे दुलमी गांव से ऑटो में मदर प्राइड पब्लिक स्कूल राहे आ रहे थे.घटना के बाद से ही ऑटो ड्राईवर फरार है.
Also Read This : झारखंड सरकार लगवायेगी 11 हजार सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए सिल्ली भेजा. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.