रांची : भाकपा के राज्यसचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने विधान सभा चुनाव पर चर्चा की गई. मेहता ने बताया कि पहले वामदलों की बैठक में तय किया गया था कि वामदल मिलकर 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन 25 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक हुई, जिसमें सहमति बनी की भाजपा को हराने के लिए मिलजुलकर चुनाव लड़ा जाए. साथ ही यह सहमति बनी की वामदल जिस सीटो पर चुनाव लड़ेगी, उसका लिस्ट नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को दिया जाएगा.
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी सीपीआई :
6 सीट का चयन-
1. नाला, 2. बड़कागांव, 3. सिमरिया, 4. बेरमो, 5. बहरागोड़ा या घाटशिला, 6. बरकट्ठा
Also Read This:- मंत्री रामचंद्र सहिस के आश्वासन के बावजूद फरियादी दिखे निराश
बैठक में सुखाड़ और विस्थापन पर मेहता ने कहा कि 80 प्रतिशत धान का बिछड़ा नहीं डालने के कारण 80 प्रतिशत खेतो में रोपनी नहीं होगी, और खेत परती रह जायेगा. राज्य के कृषि मंत्री का बयान है कि 15 अगस्त के बाद सुखाड़ की समीक्ष करेंगे. इस पर मेहता ने झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का मांग किया.
जबरण भूमि अधिग्रहण जैसा कि हजारीबाग के बड़कागांव और केरेडारी में गबन किये जा रहे के खिलाफ 19 अगस्त से 26 अगस्त तक पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. किसान सभा झारखंड के द्वारा आयोजित 1 सितंबर को किसान मांग दिवस पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा.