कोडरमा: उपायुक्त कोडरमा घोलप रमेश गोरख से मंगलवार को जनता दरबार मे एक दिव्यांग ने ट्राय सायकिल की गुहार लगायी।
वहीं दिव्यांग की फरियाद सुनते ही महज दो घंटे के अंदर लाभुक को ट्राइसाइकिल मुहैया हो गया। ज्ञात हो कि मंगलवार को जनता दरबार मे डोमचांच प्रखंड के असनाबाद निवासी बिरेंद्र कुमार द्वारा ट्राईसाइकिल मुहैया कराने को ले उपायुक्त से फरियाद लगायी गयी थी, जिसपर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विलंब किये बगैर लाभुक को ट्राईसाइकिल मुहैया कराया जाये।
वहीं जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मियों द्वारा लाभुक को डोमचांच बाल विकास परियोजना कार्यालय ले जाया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा लाभुक को ट्राइसाइकिल मुहैया कराया गया।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण कार्यालय के लिपिक विशाल कुमार, गौरव कुमार सहित प्रखंड के कई कर्मी मौजूद थे।