पटना: बिहार की राजधानी पटना से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर के बाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही भी सामने आ गई है. अपनी नवजात बच्ची का इलाज कराने के लिए माता-पिता को अस्पताल में इधर से उधर भागना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक मां अपनी नवजात बच्ची को ट्रे में रखकर और पिता कंधे पर ऑक्सीजन के सिलेंडर को लेकर अस्पताल में दर-दर भटक रहे हैं. ये नजारा बेहद दर्दनाक है.
ये मामला केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र का बताया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र के हॉस्पिटल की ऐसी स्थिति शायद ही पहले किसी ने देखी होगी.कहा जा सकता है कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से नवजात बच्ची की मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
दरअसल, ये तस्वीर बक्सर के सदर अस्पताल में 23 जुलाई को ली गई थी. राजपुर के सखुआना गांव के निवासी सुमन कुमार की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची को को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लाचार पति-पत्नी सदर अस्पताल पहुंचे, वहां कागजी कार्रवाई पूरा करते-करते कई घंटे लग गए. इसी दौरान नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया.