जमशेदपुर: झारखंड सरकार के उस फैसले का विरोध में आजसू पार्टी जिला कमिटी एक दिवसीय धरना दे विरोध दर्ज कराया है. इस धरना प्रदर्शन में आजसू पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी अपने अपने घर में एक दिवसीय उपवास कर धरना दिया.
धरना दे रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस को बताया कि हेमंत सोरेन समेत सभी मंत्री कोरोना से ग्रसित है, क्वारंटाइन में है और जिस उधेश्य के लिए इन लोगों द्वारा सरकार का गठन किया है, उसपर कोरोना जैसी वैश्विक आपदा ने इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया है.
इसलिए इस वैश्विक महामारी में लूटने का मौका नहीं मिल रहा है, जो इस अंधी बहरी सरकार ने झारखंड पुलिस के माध्यम से कभी हेलमेट चेकिंग तो कभी मास्क के नाम पर अवैध वसूली में लगाया है.
जबकि आम जनता इस महामारी में जूझ रहा है और सरकार को मदद करने के बजाय स्वयं उससे उगाही कर रहा है, जिसका आजसू पुरजोर विरोध करती है.
धरना में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावे जिला परिषद अध्यक्षा और पार्टी के पोटका प्रत्यासी बुल्लू रानी सिंह सरदार, जिला परिषद सदस्या आरती सामद,कमलेश दुबे, प्रमोद सिंह,अजय सिंह बब्बू, अप्पू तिवारी, संजय मालाकार, चन्द्रेश्वर पांडेय, हेमंत पाठक, दीपक पांडेय, संजय करुआ, सविनय सिंह, दीपू पांडेय, रंजन दास, राजेश महतो, विवेक साहू, कैलाश मण्डल, प्रतीक सराफ, सैकत कुमार, लखिकान्त महतो, विकाष रजक, गौतम सिंह, पूजा सोय, रायमनी सोय राजेश सिंह समेत सैकड़ों लोग धरने पर बैठ विरोध दर्ज कराया.