रांची में 1अगस्त से जमीन और अपार्टमेंट खरीदना महंगा हो जाएगा । प्रत्येक वर्ष राजश्वव और भूमि सुधार विभाग की तरफ से 10 प्रतिशत निबंधन शुल्क बढाया जाता है। इसकी पूर्व संध्या पर बुधवार को राजधानी के सभी अवर निबंधन कार्यालयो में जमीन और अपार्टमेंट की रजिस्ट्री कराने वालों की भारी भीड़ देखी गयी।
लोगों ने बताया कि वे आज सुबह से ही रजिस्ट्री कार्यालय का चक्कर काट रहे है,लोगों का कहना था कि निबंधन कार्यालय का लिंक फेल होने के वजह से कल रजिस्ट्री नही हो रही थी ।
आज पुरानी दर पर रजिस्ट्री कराने का आखरी मौका है। पिछली बार शहरी क्षेत्रों में इलकवार बढ़ी हुई दर अगस्त 2017 में लागू हुई थी । ग्रामीण इलाकों में नई दर लागू नही की गयी थी ।
इस संबंध में रांची के अवर निबंधन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि आज 300 से अधिक रजिस्ट्री होने की संभावना है , शहरी क्षेत्रों का मूल्यांकन दर में बढ़ोतरी कर रहे और ये कोई बड़ी बढ़ोतरी नही है नियुन्तम 5% अधिकतम 10% दर लागू हो रही है।