बोकारो : बोकारो जिले चास प्रखंड के गोस्वामी टोला माराफारी पंचायत बालीडीह, राजेन्द्र नगर बारी कॉपरेटिव बालीडीह एवं वास्तु विहार फेज-4 चिरा चास को कंटेन्मेंट तथा बफर जोन के रूप में घोषित किया गया था. अर्थात जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान के चारो ओर पूर्णतः तालाबंदी किया गया था, जिसे उपायुक्त राजेश सिंह ने आदेश पत्र जारी कर कंटेन्मेंट तथा बफर जोन क्षेत्र को मुक्त कर दिया है.
ज्ञातव्य हो कि उक्त क्षेत्रों में निर्धारित समय सीमा के अंदर एक भी अन्य कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने के कारण एसओपी के आलोक में उक्त क्षेत्रों को पूर्णतः तालाबंदी से मुक्त कर दिया है। साथ ही उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिर्वाय है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर नही निकले। बहुत जरूरी काम हो तो तब ही बाहर निकले।
चास प्रखंड के गोस्वामी टोला माराफारी पंचायत बालीडीह, राजेन्द्र नगर बारी कॉपरेटिव बालीडीह एवं वस्तु विहार फेज-4 चिरा चास के कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.