धनबाद : जिले के कोविड हॉस्पिटल (सेंट्रेल हॉस्पिटल) में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इससे झरिया निवासी एक कोरोना पाज़िटिव मरीज की मौत होने की सूचना है. इस घटना के बाद मरीजों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. घटना में मरने वाला एक दिन पहले ही भर्ती हुआ था. मृतक मरीज का नाम श्याम साव है जो शिव मंदिर रोड झरिया का रहने वाला बताया जाता है. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है.