लोहरदगा : जिले के नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक से राणा चौक (लहरी मुहल्ला, धोबी मोहल्ला, तिवारी दुरा तक) महावीर चौक (दायें ईष्टगोला रोड बरवाटोली चौक, बायें अग्रवाल मोहल्ला तिवारी दुरा तक) सम्पूर्ण अपर बाजार क्षेत्र, गुदरी बाजार, शास्री चौक, थाना रोड-सह-थाना चौक, भठ्ठी ढलान, बड़ा तालाब, बगड़ू रोड होते हुए पावरगंज चौक तक, बगडू रोड से निंगनी कुम्बाटोली तक, ईमली चौक से दुपट्टा चौक तक/सोमार बाजार बंगला रोड, न्यू आजाद बस्ती, सम्पूर्ण कुरैशी मोहल्ला, स्टार काॅलोनी के सीमा तक कोविड-19 के पाॅजिटिव केस पाये गये हैं. इस क्षेत्र में लोगों के प्रभावी काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए नगर पर्षद, लोहरदगा की ओर से हाउस टू हाउस के सर्वे का काम चल रहा है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए इस क्षेत्र में लोगों के आवागमन को उपायुक्त, लोहरदगा के आदेश से प्रतिबंधित किया गया है. प्रतिदिन कंटेन्मेंट जोन में हाउस टू हाउस के सर्वे का काम कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं जांच पूर्ण होने तक चलेगा.