दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का मामला अभी तक थमा नहीं है. अब बीजेपी ने कांग्रेस और शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की कांग्रेस और शिवसेना की सरकार सुशांत सिंह केस को उसी प्रकार फाइलों में बंद करना चाहती है जिस प्रकार 80 के दशक में बिहार की तत्कालीन कांग्रेस सरकार बहुचर्चित बॉबी हत्याकांड की जांच में व्यवधान पैदा कर पूरे मामले को ही गटक गई थी.
अरविंद सिंह ने कहा कि सुशांत मामले में मुंबई की नामचीन हस्तियां संलिप्त दिख रही हैं. ठीक इसी प्रकार बॉबी हत्याकांड में बिहार के कई कांग्रेसी लिप्त थे जिनमें कई आज भी पटना की सड़कों पर मंडराते दिखते हैं. उन्होंने आरोप किया कि शिवसेना और कांग्रेस सरकार महाराष्ट्र मे सुशांत सिंह केस के मामले में लोकतंत्र की हत्या कर रही है.