लखीसराय :- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 11 अगस्त तक राजनीतिक दलों से मांगा सुझाव,
चुनाव प्रचार और रैलियों पर मांगी राय बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते चुनाव सही ढंग से कैसे कराया जाए बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रैलियां या किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार के लिए किस तरह से तैयारी की जाए इन सभी बातों को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों से सुझाव मांगा है.
जिसको लेकर चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी किया जिसमे सभी दलों को इस बात की जानकारी दी है कि वह एक 11 अगस्त तक अपने सुझाव चुनाव आयोग तक भेज दें. इससे पहले भी चुनाव आयोग ने जुलाई में सभी दलों से सुझाव मांगे थे. कई दलों ने अपने सुझाव चुनाव आयोग के तक भेज भी दिए हैं. लेकिन अभी कुछ दलो के विचार आयोग के पास नहीं पहुंचे हैं. लिहाजा एक बार फिर सुझाव भेजने की तारीख बढ़ाया गया है.
चुनाव आयोग जुलाई में जो पत्र सभी दलों को भेजा था. उसके बाद बीजेपी और जेडीयू के द्वारा चुनाव आयोग के पास अपने अपने सुझाव भेजें हैं. दोनों राजनीतिक दल ने डिजिटल कैंपेन और वर्चुअल रैली को माध्यम बताया गया है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी तथा राष्ट्रीय जनता दल ने डिजिटल और वर्चुअल कैंपेन पर एतराज जताया है. इन दोनों दलों ने बिहार में विधानसभा चुनाव कराए जाने की स्थिति नहीं हैं .