रांची : राजधानी रांची को अपराध मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से हर बार नए हथकंडों के साथ साथ छापेमारी और निरीक्षण चलाये जा रहे है. बावजूद इसके अपराधी भी हर बार एक नई घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. ताजा मामला नर्कोपी थाना अंतर्गत प्रकाश में आया है, जिसमें अपराधियों द्वारा ग्राम पिपरा टोली से एक बोलेरो पिकअप को लूट लिया गया था.
इस संबंध में थाना में मामला दर्ज किया गया था और पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें इस कांड का उद्भेदन करते हुए लूट में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें जैनुल अंसारी, ऐनुल अंसारी, ऋषि मैली तथा आबिद अंसारी शामिल है.
Also Read This:- फैशन पॉइंट एक्सपो वेडिंग मेला शुरू, 50 हजार के लहंगे बने आकर्षण का केन्द्र
पुलिस के मुताबिक अपराधियों का पुराना भी आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं बताया गया कि दिनांक 01.08.2019 को गिरफ्तारी के साथ-साथ लूटा गया बोलेरो पिकअप बरामद किया गया. पुलिस ने बरामद किए गए सामानों का विवरण देते हुए बोलेरो का जिक्र किया, साथ ही कहा कि इसके नंबर प्लेट को और गाड़ी के पूरे शक्ल को चेंज कर दिया गया था.
छापामारी दल के सदस्यों में संजय कुमार पुलिस उपाधीक्षक मनोरंजन प्रसाद सिंह थाना प्रभारी नर्कोपी, राणा जंग बहादुर सिंह, थाना प्रभारी रणविजय सिंह, चान्हो थाना सहित नर्कोपी मांडर थाना सशस्त्र बल शामिल रहे.