धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 के बीओसीपी माइंस के जमुनिया कोलयरी में ड्रिल मशीन पानी के तेज बहाव में लुढ़क गई और लुढ़कते हुए लगभग 15 फीट गहरी खाई के पास ओबी में लटक गई. इस दुर्घटना में ऑपरेटर सुरेश मांझी और ऑपरेटर मनोज वेलदार ने भाग कर किसी तरह जान बचाई. इस हादसे में दोनों ऑपरेटर बाल-बाल बच गए.देखें पूरी खबरड्रील करने के लिए किया गया था इस्तेमाल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिफ्ट इंचार्ज संजीव कुमार की दिशा-निर्देश पर ड्रिल मशीन को 10 नंबर सीम में ड्रील करने के लगाया गया था. इस दौरान जमा पानी के बहाव से जैक के सहारे खड़ी ड्रिल मशीन पलटने लगी. करोड़ों रुपये की थी ड्रील मशीन
इस दौरान ड्रील में बैठे ऑपरेटर सुरेश ने कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा ऑपरेटर मनोज करवट लेते मशीन के नीचे से भाग कर जान बचाई. इस हादसे में करोड़ों रुपये की मशीन पलटने के बाद जमीन से बीस फिट ऊपर ओबी में लटक गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पीओ विनोद पान्डेय, मैनेजर अरविंद कुमार, एरिया सेफ्टी इंचार्ज विंध्याचल सिंह, डी हाजरा सहित अन्य प्रबंधकीय टीम मौके पर पहुंचे और फंसे मशीन को निकालने का प्रयास करने लगे.ब्लॉक-2 में हमेशा होती रहती है ऐसी दुर्घटना
वहीं, पीओ विनोद पांडे ने बताया कि ड्रिल मशीन हादसे का शिकार हुई है, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुई है. उसने बताया कि मशीन निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि ब्लॉक-2 में हमेशा दुर्घटना होती रहती है. बाबजूद इसके बीसीसीएल प्रबंधन नियमों को ताक पर रख कर कोयला उत्पादन करवाने में लगी रहता है.