झारखंड : राज भवन रांची में दिनांक 5 अगस्त से प्रारंभ होने वाले पंचायत समिति महासंघ का बेमियादी धरना एवं आमरण अनशन कार्यक्रम एैतिहासिक होगा. यह बाते पंसस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमूक प्रियदर्शी ने कही. प्रियदर्शी ने बताया कि झारखंड के सभी प्रखण्डों से प्रमुख,उप प्रमुख तथा पंचायत समिति सदस्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Also Read This:- Facebook जोड़ेगा अपना नाम वाट्सएप और इंस्टाग्राम के साथ
वहीं महासंघ के प्रदेश सचिव सह बालुमाथ प्रखण्ड के उप प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार से हमारी 7 सुत्री मांगें है. जब तक हमारी मांगों पर सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती है, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर हम लोग आमरण अनशन करने से भी पिछे नहीं हटेंगे.
सिन्हा ने कहा कि यह अंतिम तथा निर्णायक लड़ाई है. झारखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था कायम है. लेकिन रघुवर सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को पुरी तरह ध्वस्त कर दिया है. हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने का है. क्योंकि सांसद विधायक के तर्ज पर पंचायत समिति का चुनाव संवैधानिक प्रक्रिया से कराई गई है, तथा पंचायत समिति के अधिकारों का हनन महासंघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.