गुजरात: गुजरात के पोरबंदर जिले में छह महीने की गर्भवती फॉरेस्ट गार्ड उनके पति और गुजरात वन विभाग का स्टाफ पिछले दो दिनों से लापता थे. सोमवार को उनके शव जंगल से बरामद हुए है. वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती दृष्टिकोण से यह केस ट्रिपल मर्डर का लगता है.
पुलिस ने कहा कि 30 वर्षीय हेतल सोलंकी गोधाना के भानवड रेंज में शनिवार की दोपहर को अपने पति और स्टाफ के साथ गश्त पर निकली थी. हेतल के पति कीर्ति सोलंकी पोरबंदर तालुका के रताड़ी गांव में प्राथमिक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे.
जब ये लोग रविवार की सुबह तक वापस नहीं आए तो कीर्ति सोलंकी के पिता गोविंद ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दंपति अपनी कार को पहले ही छोड़ चुके थे.
पोरबंदर के एस. पी. रवि मोहन सैनी ने कहा कि उनके शव मिलने से पहले लगभग 250 पुलिसकर्मियों, होम गार्ड और पुलिस ट्रेनिंग टीम ने जंगल में ढ़ूंढ़ने का काम किया.