सीबीआई की चार सदस्यीय टीम उन्नाव की रेप पीड़िता, उसके पिता की हत्या और संदिग्ध दुर्घटना मामले की जांच कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने माखी गांव के कुछ घरों की भी तलाशी ली है और गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। सीबीआई की टीम इस मामले के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गांव माखी पहुंची। सीबीआई की टीम कुलदीप सिंह सेंगर के लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर के ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। इस केस की जांच कर रही सीबीआइ की टीम आज भी सीतापुर जेल में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करेगी। एक टीम ने ट्रक मालिक से पूछताछ की है जबकि एक टीम आज एक बार फिर लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पीड़िता परिवार से मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट के रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता के मामले में सीबीआइ को 15 दिन में जांच पूरी करने के आदेश का बड़ा असर हो रहा है।
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने आज उन्नाव के माखी गांव के साथ ही थाना में लोगों से पूछताछ की। पीड़िता के साथ ही घायल वकील के घर के आस-पास के लोगों से टीम ने लंबी पूछताछ की है। सीबीआइ को संदेह है कि रायबरेली की दुर्घटना के तार गांव से भी जुड़े हो सकते हैं। हत्या और रेप के आरोपी आरोपित भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के घर पर सीबीआई ने रविवार सुबह से डेरा डाल दिया। सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम चार गाड़ियों से पहुंची। अधिकारियों ने माखी स्थित उनके आवास और कार्यालय में दस्तावेजों को जांचा। आवास और कार्यालय पर लगे सीसीटीवी फुटेज जांचने का काम सीबीआई के अधिकारियों ने किया। माना जा रहा है कि आवास पर आने-जाने वालों पर भी अधिकारियों की नजर है।