नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर में अनिश्चितताओं और तनाव के बीच सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर लगभग एक घंटे तक सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक हुई. उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी मौजूद थे.
40 मिनट तक चली सीसीएस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
Also Read This : युवा वॉशिंगटन की तारीफों के पुल बांधते नहीं थके कोहलीhttps://bnnbharat.com/young-washington-not-tired-of-pulling-praises-of-kohli/
सीसीएस की बैठक केंद्रीय मंत्रिमंडलीय बैठक से पहले समाप्त हो गई, जिसमें नितिन गडकरी भी मौजूद थे. सूत्रों ने कहा कि समिति ने घाटी में आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की.
यह बैठक सोमवार तड़के कश्मीर घाटी में सख्त प्रतिबंध लगाए जाने और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों – उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती तथा जम्मू एवं कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन को नजरबंद करने के बाद हुई है.
राज्य प्रशासन ने श्रीनगर के साथ-साथ जम्मू में धारा 144 लागू कर दी है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.