★ मेष :- मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी. आपके कार्यों को समाज में प्रशंसा मिलेगी. भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से लाभ होगा. पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. प्रसन्नता रहेगी.
★ वृष :- यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी. रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. प्रयास सफल रहेंगे. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. व्यापार-नौकरी में लाभ होगा.
★ मिथुन :- किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें. महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है. कष्ट, भय, चिंता व बेचैनी का माहौल बन सकता है. दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. परिवार में तनाव रहेगा. व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा.
★ कर्क :- व्यवसाय ठीक चलेगा. अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे. योजनाएं फलीभूत होंगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. नौकरी में पदोन्नाति के योग हैं. आलस्य से बचकर रहें. परिवार की मदद मिलेगी.
★ सिंह :- अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा. सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा. विचारों से सकारात्मकता बढ़ेगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. दुस्साहस न करें. व्यापार में इच्छित लाभ होगा.
★ कन्या :- भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. भ्रम की स्थिति बन सकती है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी. अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें. रुका धन मिलेगा.
★ तुला :- मितव्ययिता को ध्यान में रखें. कुटुंबियों से संबंध सुधरेंगे. शत्रुओं से सावधान रहें. व्यापार लाभप्रद रहेगा. खर्चों में कमी करें. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. सश्रम किए गए कार्य पूर्ण होंगे.
★ वृश्चिक :- व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बचें. कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है. दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे. सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे. सुकर्मों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे.
★ धनु :- नेत्र पीड़ा हो सकती है. अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे. ऋण लेना पड़ सकता है. यात्रा आज नहीं करें. परिवार के कार्यों को प्राथमिकता दें. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. आपकी बुद्धिमत्ता सामाजिक सम्मान दिलाएगी.
★ मकर :- अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें. पत्नी के बतलाए रास्ते पर चलने से लाभ की संभावना बनती है. यात्रा से लाभ. वाहन-मशीनरी खरीदी के योग हैं. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. जोखिम न लें. व्यवसाय में अड़चनें आएंगी.
★ कुंभ :- व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा. परिवार की चिंता रहेगी. आय से व्यय अधिक होंगे. फालतू खर्च होगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. अजनबियों पर विश्वास से हानि हो सकती है.
★ मीन :- व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. शत्रु सक्रिय रहेंगे. गर्व-अहंकार को दूर करें. राजनीतिक व्यक्तियों से लाभकारी योग बनेंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. मनोबल बढ़ने से तनाव कम होगा. साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे.