नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार को अपने पूरे नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी किया है और यात्रियों से सुरक्षा जांच में सहयोग करने को कहा है, जिसमें सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है. DMRC ने ट्वीट किया, “सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार, DMRC के पूरे नेटवर्क पर रेड अलर्ट लागू किया गया है, कृपया सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय की अनुमति दें.”
Also Read This : धनबाद में झामुमो का झारखण्ड सरकार के विरूध्द आक्रोश मार्च जुलूस
दिल्ली मेट्रो के इलाकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हालांकि, दावा किया है कि यह अलर्ट एक रूटीन कदम है और हर साल स्वंतत्रता दिवस से पहले जारी किया जाता है.