दुमका: झारखंड के दुमका जिले में बुधवार की सुबह करीब 7.54 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. सुबह-सुबह लोग अपने दिनचर्या में व्यस्त थे उसी वक्त लगभग 7.54 बजे भूकंप आया. हालांकि अभी तक कहीं से किसी तरह के जान माल के कोई नुकसान की खबर नहीं है.
दुमका स्थित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कार्यरत भूगर्भ शास्त्री डॉ. रंजीत कुमार सिंह के अनुसार इसकी तीव्रता 4.1 थी. भूकंप का केंद्र पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर बताया जाता है.
बताया गया है अधिकांश लोगों को भूकंप का यह हल्का झटका महसूस नहीं हुआ, लेकिन विभिन्न संचार माध्यमों से जब लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो लोग भूकंप को लेकर आपस में चर्चा करते नजर आये. पिछले सप्ताह में भी संथालपरगना के इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये थे.
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में जमीन के दस किलोमीटर नीचे रहा. इसका असर पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड के भी कई हिस्सों में देखा गया.